ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत लंका पुलिस की कार्रवाई, अवैध पिस्टल व मैगजीन के साथ युवक  गिरफ्तार

ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत लंका पुलिस ने सामने घाट स्थित जजेल गेस्ट हाउस के सामने एक युवक को गिरफ्तार किया। उसके पास से पिस्टल और मैगजीन बरामद की गई। पुलिस उसे थाने लाकर पूछताछ करने के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 
 

वाराणसी। ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत लंका पुलिस ने सामने घाट स्थित जजेल गेस्ट हाउस के सामने एक युवक को गिरफ्तार किया। उसके पास से पिस्टल और मैगजीन बरामद की गई। पुलिस उसे थाने लाकर पूछताछ करने के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 

एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार के नेतृत्व तथा प्रभारी निरीक्षक थाना लंका के निर्देशन में लंका पुलिस की टीम बुधवार को सघन चेकिंग अभियान चला रही थी। उसी दौरान मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने जजेज गेस्ट हाउस, सामने घाट के पास से एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया।

तलाशी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से एक अदद अवैध पिस्टल मय मैगजीन तथा एक अतिरिक्त मैगजीन बरामद की गई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को हिरासत में ले लिया और थाना लंका पर मु0अ0सं0 0029/2026, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान माखन यादव निवासी ग्राम कटया, थाना सादात, जनपद गाजीपुर के रूप में हुई है। पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह पिस्टल लोगों को डराने-धमकाने और शौक के तौर पर अपने पास रखता था। उसने अपनी गलती मानते हुए भविष्य में इस तरह की गतिविधियों से दूर रहने की बात कही है।

पुलिस के अनुसार अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थाना लंका व सर्विलांस सेल के अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

पुलिस टीम में निरीक्षक राजकुमार, उपनिरीक्षक अभिषेक कुमार सिंह, शैलेश शर्मा, स्वप्निल सिंह, दयाशंकर, कांस्टेबल अमित शुक्ला, सूरज सिंह, कृष्णकांत पाण्डेय, पवन कुमार, सतीश कुमार, केतन कुमार और प्रशांत तिवारी शामिल रहे।