वाराणसी में बेकाबू कार ने मासूम को रौंदा, पब्लिक को देख पुलिस चौकी में भागा चालक
वाराणसी। कैंट थाना के नदेसर में तेज रफ्तार कार ने सात वर्षीय बालक को रौंद दिया। इससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन पब्लिक को देखकर पुलिस चौकी के अंदर घुस गया। लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस आरोपित चालक को बचाने में जुटी रही।
सोनभद्र के बीजपुर धरहुआ निवासी गमेश कुमार पुत्र लल्लन राजीगर मिस्त्री है। परिवार के साथ अब अंधरापुल नदेसर पर झोपड़ी में रहता है। मंगलवार की शाम उसका सात वर्षीय बेटा खेलते-खेलते नदेसर रोड की ओर चला गया। इसी दौरान तेज रफ्तार ऑडी कार ने उसे रौंद दिया। घटना के बाद चालक भागने लगा, लेकिन लोगों ने उसे रोक लिया। घायल को अस्पताल पहुंचाया गया, तब तक उसने दम तोड़ दिया।
चालक घायल बालक के साथ अस्पताल पहुंचा। वहां चिकित्सकों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद लोगों ने हंगामा किया। वहीं तहरीर लिखकर पुलिस को दी। आरोप लगाया कि पुलिस आरोपित चालक को बचाने में जुटी रही। हालांकि घटना के बाद से गाड़ी पुलिस के कब्जे में है।