काशी में 26 दिसंबर को मनाई जाएगी उधमसिंह जयंती, आयोजकों ने सीएम योगी आदित्यनाथ को किया आमंत्रित

 
वाराणसी। 26 दिसंबर को उधम सिंह की जयंती एवं गुरु गोविंद सिंह के चार पुत्रों की शहादत बड़ी धूमधाम से मनाई जाएगी। वाराणसी में होने वाले आयोजन को लेकर उधम सिंह ट्रस्ट में अध्यक्ष उदय नारायण सिंह ने बताया कि उधम सिंह की जयंती की 32 फायर की सलामी दी जाएगी और गार्ड ऑफ ऑनर होगा और सर्व धर्म का पाठ किया जाएगा।
वही वेद पाठ के साथ कुरान, रामायण, बाइबल का पाठ किया जाएगा। उधम जी की जयंती पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आमंत्रित किया गया है। सीएम ऑफिस से भी इस आमंत्रण पर सीएम के आने पर सहमति जताई गई है। ऐसे में जयंती को बेहद ही भव्य रूप से मनाया जाएगा। 
उन्होंने बताया कि कारीगरों के द्वारा हमारे दादाजी का मूर्ति तैयार किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश की सरकार ने उसे पास कर दिया है। इस मूर्ति में गवर्नमेंट 75% पैसा लगाएगी और उधम सिंह ट्रस्ट 25% लगाएगा हम सभी लोग मुख्यमंत्री के आगमन पर उनका स्वागत और अभिनंदन करेंगे।