चेतगंज में दो दिवसीय अखंड रामायण का पाठ, तीन दिसंबर को होगा भव्य भंडारा

 
वाराणसी। धर्म की नगरी काशी में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी चेतगंज के नककटैया समापन के बाद होने वाले अखण्ड रामायण व भव्य भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। दो दिवसीय अखंड रामायण 2 दिसम्बर शनिवार को प्रारंभ होकर रविवार को संपन्न होगा। वही अखंड रामायण के समापन के बाद भण्डारे का आयोजन सम्पन्न किया जाएगा।
 चेतगंज के रामलीला के बाद समिति के लोगों सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय सहित अन्य लोग प्रसाद भण्डारे का ग्रहण करेंगे। भंडारा 3 दिसम्बर की शाम शुरू होगा, जो देर रात तक चलेगा। इसकी जानकारी चेतगंज स्थित सत्ती माता मंदिर परिसर में प्रबन्धक महेन्द्रगिरि जी महाराज ने इस बात की जानकारी पत्रकारवार्ता के दौरान दी।