अन्नपूर्णा मंदिर से दो महिला चोर गिरफ्तार, दर्शनार्थियों को बनाती थीं निशाना
Jan 3, 2024, 18:41 IST
वाराणसी। दशाश्वमेध थाना पुलिस ने चोरी करने के मामले के दो महिला चोरों को बुधवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन्हें अन्नपूर्णा मंदिर क्षेत्र से गिरफ्तर किया है। जिसके बाद पुलिस इनके खिलाफ आवश्यक विधिक कार्यवाही कर रही है।
पुलिस को इनके पास से 1890 रुपये नगद बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि दोनों अभियुक्ता दर्शनार्थियों के जेब से पैसे चुराने में माहिर हैं और ये दर्शन करने आने वाले भक्तों को अपना निशाना बनाती हैं।