वाराणसी कमिश्नरेट के दो थाना प्रभारियों का लखनऊ ट्रांसफर, जानिए किन थानों के बदले गए थानेदार
Updated: Dec 29, 2023, 21:56 IST
वाराणसी। जनपद में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस विभाग में किए जा रहे तबादलों के क्रम में शुक्रवार को भी दो तबादले किए गए।
सारनाथ थाना प्रभारी रहे बृजेश सिंह को लखनऊ जनपद में हसनगंज थाना प्रभारी बनाया गया है। वहीं वाराणसी में क्राइम ब्रांच प्रभारी रहे सुनील सिंह को कैसरबाग़ थाना प्रभारी बनाया गया है।
बता दें कि शासन के आदेश पर आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जनपद में तीन साल पुरा कर चुके पुलिसकर्मियों का ट्रान्सफर होना है। इसी क्रम में शुक्रवार को दो पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया गया है।