बरेका क्रिकेट एकडेमी की दो खिलाड़ी प्रिया पटेल एवं शिब्बू यादव UP अंडर 15 टीम के लिए चयनित

 

वाराणसी। बनारस रेल इंजन कारखाना में क्रिकेट एकडेमी की खिलाड़ी प्रिया पटेल एवं शिब्बू यादव का चयन उत्तर प्रदेश अंडर-15 महिला वर्ग में हुआ है। प्रिया पटेल विकेट कीपर एवं मध्यक्रम की बल्लेबाज़ है और साथ ही इन्हे टीम का उप कप्तान भी बनाया गया है। वहीं शिब्बू यादव मध्यम तेज़ गेंदबाज है।


उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम 17 नवम्बर 2023 से कर्नाटक में होने वाली एकदिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता मे अपने अभियान की शुरुआत करेगी। चयनित दोनों खिलाड़ी बरेका स्टेडियम में कड़ी मेहनत के साथ कोच अनिल राय के मार्गदर्शन में क्रिकेट की बारीकियां सीखती है। इनके चयन पर बरेका खेलसंघ के अध्यक्ष एवं प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर सुशील कुमार श्रीवास्तव, महासचिव व मुख्य यांत्रिक इंजीनियर, उत्पादन व विपणन सुनील कुमार, खेल अधिकारी बहादूर प्रसाद एवं जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने हर्ष व्यक्त किया एवं बधाइयां देते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।