मिर्जामुराद में जमीनी विवाद में दो पटीदार आमने-सामने, मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बेनीपुर गांव में शुक्रवार की सुबह जमीन विवाद को लेकर दो पटीदारों के बीच टकराव की स्थिति बन गई। इस तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए एसीपी राजातालाब के नेतृत्व में तीन थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया।
मिर्जामुराद थाना प्रभारी ने बताया कि बेनीपुर गांव में गुलजार अहमद और मुस्ताक अहमद के बीच लंबे समय से जमीन का विवाद एसडीएम राजातालाब के कार्यालय में चल रहा था। हाल ही में मुस्ताक अहमद ने विवादित जमीन पर एसडीएम द्वारा जारी स्थगन आदेश के आधार पर मकान निर्माण को रुकवा दिया था। 3 सितंबर को एसडीएम राजातालाब ने मामला पुनः संज्ञान में लेते हुए स्थगन आदेश को खारिज कर दिया और गुलजार अहमद को मकान निर्माण की अनुमति प्रदान की।
एक सप्ताह पहले गुलजार अहमद ने अपने मकान का निर्माण कार्य शुरू किया, लेकिन मुस्ताक अहमद ने इसे रोकवा दिया। गुलजार अहमद ने इस मामले में फिर से एसडीएम राजातालाब को शिकायत दी। शुक्रवार को गुलजार ने फिर से निर्माण कार्य शुरू किया, जिससे दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए।
ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसीपी राजातालाब और मिर्जामुराद, राजातालाब, जंसा थानों की पुलिस ने स्थिति को संभाला। पुलिस ने एक पक्ष से दो लोगों को हिरासत में लिया और शांति भंग के आरोप में उनका चालान किया।
गौरतलब है कि कुछ महीने पहले इसी गांव में जमीन विवाद के कारण मारपीट हुई थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इसी के मद्देनज़र इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि शांति और व्यवस्था बनी रहे।