वाराणसी में मिले डेंगू के दो नए मरीज, 30 साल से कम आयु के युवक-युवती में संक्रमण
बारिश के मौसम मच्छरों का प्रकोप बढ़ने के साथ ही डेंगू के मरीजों के मिलने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। शुक्रवार को डेंगू के दो नए मरीज मिले। इसके बाद डेंगू के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 37 पहुंच गई है।
Sep 14, 2024, 11:59 IST
वाराणसी। बारिश के मौसम मच्छरों का प्रकोप बढ़ने के साथ ही डेंगू के मरीजों के मिलने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। शुक्रवार को डेंगू के दो नए मरीज मिले। इसके बाद डेंगू के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 37 पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेंगू के लक्षण वाले मरीजों की नियमित जांच कराई जा रही है। उसमें डेंगू की पुष्टि होने पर मरीजों को डेंगू वार्ड में भर्ती कर उनका उपचार किया जा रहा है। जिला मलेरिया अधिकारी के अनुसार शिवपुर और पांडेयपुर 23 वर्षीय युवती और 27 वर्षीय युवक में डेंगू की पुष्टि हुई है।
विभाग की ओर से घरों का सर्वे भी किया गया। इस दौरान पांच जगहों पर डेंगू के लार्वा मिले। इस पर गृहस्वामियों को नोटिस जारी सफाई रखने के निर्देश दिए गए।