वाराणसी में अलग-अलग हादसों में दो की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

जिले में दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही अग्रिम कार्रवाई में जुटी रही. 
 

वाराणसी। जिले में दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही अग्रिम कार्रवाई में जुटी रही।  

वाराणसी-लखनऊ मार्ग पर बाबतपुर नहर पुलिया के पास सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकराकर बाइक सवार की मौत हो गई। जौनपुर के लाइन बाजार निवासी सोनू चौहान (19) बीएचयू में मरीज देखकर बाइक से वापस घर जा रहा था। उसी दौरान सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकराने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

वहीं डुबकिया बाजार चौराहा पार करते समय बनकट कटेसर निवासी मेवालाल (70) को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। इससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।