मिर्जामुराद में दो बाइक में जबरदस्त भिड़ंत, दो घायल

 
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रूपापुर गांव स्थित नेशनल हाईवे पर रविवार को दो बाइकों के भिड़ंत में दो लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज हेतु समीप के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

जानकारी के मुताबिक, गौर गांव निवासी विजय कुमार अपने पत्नी व बच्चे संग कछवां रोड की तरफ जा रहे थे। रोड किनारे अपनी बाइक खड़ी कर बच्चे को लघु शंका कराने लगे। इस दौरान उसी दिशा से आ रही एक बाइक अनियंत्रित हो खड़ी बाइक में भिड़ंत हो गई। जिसमें गौर (मिर्जामुराद) गांव निवासी विजय कुमार (35 वर्ष) व दूसरा बाइक सवार मिर्जापुर जिले के भैंसा गांव निवासी श्रीप्रकाश पांडेय (40 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए।