खड़ी ट्रक में दो ट्रेलरों ने मारी टक्कर, दो घायल
Jan 30, 2024, 22:16 IST
वाराणसी। चिरईगांव रिंगरोड स्थित सन्दहां चौराहे के पास मंगलवार को एक ट्रक खड़ी थी। इसी दौरान हरहुआ के ओर से आ रहे गिट्टी लदे ट्रेलर ने घने कोहरे के कारण ट्रक में धक्का मार दिया। वहीं इसके तुरन्त बाद ही दूसरा ट्रेलर भी इन वाहनों से भिड़ गया। जिससे एक ट्रेलर चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी चिरईगांव अजय पाल ने हमराहियों के साथ पहुंच कर घायल ट्रेलर चालक विनोद कुमार [35 वर्ष] निवासी चुनार मिर्जापुर और ट्रक ड्राइवर देवराज पुत्र चन्द्रा यादव निवासी औरंगाबाद बिहार को पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां विनोद की स्थिति गंभीर देख ट्रामा सेण्टर बीएचयू के लिए रेफर कर दिया गया।