मिर्जामुराद में बुलेट की चपेट में आने से गंभीर रूप से कांवरिया समेत दो घायल, प्रयागराज से जल लेकर जा रहा था काशी
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के चोटी खजुरी (साधु कुटिया) स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के कांवरिया आरक्षित लेन पर ओवरब्रिज के ऊपर बुलेट के चपेट में आने से कांवरिया गंभीर रूप से घायल हो गया। वह प्रयागराज से जल लेकर वाराणसी की तरफ जा रहा था। इसी दौरान हादसा हो गया। सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने घायल कांवरिया को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर होने पर उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक, कौशांबी जिले के बहादुरपुर निवासी मुन्ना पटेल (34 वर्ष) प्रयागराज से गंगाजल लेकर बाबा विश्वनाथ को अर्पित करने के लिए कांवरिया लेन से जा रहे थे। इस दौरान मिर्जामुराद में चोटी खजुरी (साधु कुटिया) के समीप प्रयागराज से वाराणसी की तरफ जा रही एक बुलेट ने धक्का मार दिया।
दुर्घटना में कांवरिया के साथ वाराणसी निवासी बुलेट सवार आंसू कुमार यादव भी घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने गंभीर रूप से घायल कांवरिया को समीप की एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां कांवरिया का हालत गंभीर होने पर उसे इलाज हेतु ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।