आशनाई में दो गुट आपस में भिड़े, बीएचयू विश्वनाथ मंदिर के बाहर जमकर मारपीट, केस दर्ज

 

वाराणसी। बीएचयू में विश्वनाथ मंदिर के सामने कुछ छात्रों ने आपस में मारपीट कर ली। देखते देखते झगड़ा बढ़ने लगा। 

सूचना पर प्रौक्टोरियल बोर्ड की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद एक छात्र फरार हो गया। मारपीट कर रहे एक छात्र को टीम ने लंका पुलिस को सौंप दिया। बीएचयू के चीफ प्रॉक्टर प्रो। एसपी सिंह ने कहा कि मारपीट करने वाले दो युवक बाहरी थे। एक डीएवी का छात्र बताया जा रहा था। 

धर्मवीर कुमार निवासी गणेश पूरी कॉलोनी सुसुवाहि चितईपुर की तहरीर पर मारपीट करने वाले गर्वित सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। मारपीट आशनाई के चक्कर में हुई है।