रामनगर में दो लड़कियों ने युवकों को 1400 रुपये का लगाया चूना, हुईं फरार
संवाददाता- राकेश सिंह
रामनगर (वाराणसी)। रामनगर किले के पास आर्टिफिशियल ज्वेलरी बेचने वाले तीन युवकों के साथ ठगी का मामला सामने आया है। दो लड़कियों ने रोहित यादव, श्याम ठाकुर, और प्रत्यूष सिंह से 1410 रुपये की धोखाधड़ी की और फरार हो गईं। भुक्तभोगियों की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
किले के बाहर स्टैंड लगाकर ज्वेलरी बेच रहे रोहित, श्याम, और प्रत्यूष के पास दो लड़कियां अपने वाहन से पहुंचीं। उन्होंने आर्टिफिशियल इयररिंग्स और अन्य सामान देखा और पसंद आने पर ऑनलाइन भुगतान का दावा किया। लड़कियों ने रोहित को 710 रुपये, श्याम को 500 रुपये, और प्रत्यूष को 200 रुपये ट्रांसफर करने की बात कही और अपने मोबाइल स्क्रीन पर पेमेंट का नकली स्क्रीनशॉट भी दिखाया। दुकानदारों ने भरोसा कर लिया और लड़कियों को सामान देकर जाने दिया।
बाद में, जब दुकानदारों ने अपने बैंक खातों में ट्रांजेक्शन की जांच की, तो उन्हें कोई भुगतान प्राप्त नहीं हुआ। ठगी का एहसास होने पर उन्होंने रामनगर थाने में इसकी शिकायत दर्ज की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।