फोर व्हीलर का बकाया क़िस्त मांगा, तो दो भाइयों ने रिकवरी एजेंट को मार दी गोली, कार व असलहे संग गिरफ्तार

 

वाराणसी। फूलपुर थाना अंतर्गत बाबतपुर हाईवे पर महिंद्रा फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट वीर बहादुर सिंह की हत्या में शामिल दो अभियुक्तों को पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त रूप से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से एक अदद रिवाल्वर, एक अदद खोखा कारतूस 32 बोर व 4 अदद जिन्दा कारतूस 7.65 एमएम, व घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद किया गया है। दोनों के खिलाफ पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है। 

गिरफ्तार अभियुक्त रामसूरत सिंह (48 वर्ष) व भरत सिंह (34 वर्ष) दोनों भाई हैं और प्रयागराज के हंडिया थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ पहले हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। अब गिरफ्तारी के बाद उक्त मुकदमे में आर्म्स एक्ट की बढ़ोतरी की गई है। 

प्रकरण के मुताबिक, रविवार (7 जनवरी) की शाम बाबतपुर हाईवे पर कार के बकाया किश्त को लेकर दोनों की बहस हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ने सरेराह रिकवरी एजेंट को गोली मारी और वहां से फरार हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी के माध्यम से इन्हें गिरफ्तार किया। 

डीसीपी गोमती जोन प्रबल प्रताप सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि इस हत्याकांड में तीन लाग शामिल थे। दो को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के आधार तीसरे की गिरफ़्तारी भी जल्द की जाएगी।