‘तुझे गोली लगेगा बच सके तो बच’ बनारस स्टेशन के कैटरिंग संचालक को धमकी भरा मैसेज, जीआरपी से की शिकायत
Dec 27, 2023, 20:59 IST
वाराणसी। बनारस स्टेशन के कैटरिंग संचालक को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी मिली है। यह मैसेज उनके मोबाइल पर आया है। पीड़ित ने जीआरपी को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक, भेलूपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले वीरेंद्र यादव के मोबाइल पर एक मैसेज या। जिसमें उन्हें गोली मारने की धमकी दी गई है। पीड़ित ने बताया कि वह 19 दिसंबर को बनारस स्टेशन से शिवगंगा से परिवार के साथ किसी जरूरी काम से दिल्ली जा रहे थे। इसी दौरान उनके मोबाइल पर यह मैसेज आया। मैसेज में लिखा है, ‘तुझे गोली लगेगा बच सके तो बच’।
मैसेज के बाद से वीरेंद्र का परिवार पूरी तरह सहमा हुआ है। वीरेंद्र भेलूपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर के रहने वाले हैं। वह बनारस स्टेशन पर कैटरिंग का काम करते हैं।
पीड़ित वीरेंद्र के अनुसार वह 23 दिसंबर को वापस वाराणसी आए तो उन्होंने बनारस स्टेशन के जीआरपी चौकी पर इसकी लिखित शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई न होने से उन्होंने जीआरपी कैंट के प्रभारी निरीक्षक को तहरीर देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।