बीरभानपुर हाईवे पर बोलोरो व ट्रेलर में आमने-सामने की हुई जोरदार भिड़ंत, बाल-बाल बचे सवार
Aug 24, 2024, 20:36 IST
वाराणसी। राजातालाब थाना क्षेत्र के वीरभानपुर में हाईवे पर बोलेरो व ट्रेलर में आमने सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें एक यात्री को हल्की चोट आई। वहीं बोलेरो सवार अन्य लोग बाल-बाल बच गये। घटना के बाद ट्रक को छोड़कर चालक फरार हो गया।
पर शनिवार की भोर में राजा तालाब से मोहनसराय की तरफ जाने वाली रोड पर रांग साइड से आ रही बोलेरो तथा सामने से आ रही ट्रेलर ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गयी। जिसमें बोलेरो सवार चित्रकूट निवासी रामाश्रय को हल्की चोट लगी। बाकी सभी सवार यात्री बाल बाल बच गये।घटनास्थल पर ट्रेलर ट्रक को छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी अजीत कुमार वर्मा तथा कस्बा चौकी प्रभारी अविनाश कुमार सिंह ने क्षतिग्रस्त ट्रेलर तथा बोलेरो को अपने कब्जे में लिया।