महापरिनिर्वाण दिवस पर डा. अंबेडकर को किया याद, बरेका में दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
वाराणसी। बनारस रेल इंजन कारखाना में बुधवार को भारतरत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। इस दौरान महाप्रबंधक बासुदेव पांडा एवं प्रमुख विभागाध्यक्षगण ने दीप प्रज्व्इलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर डा. अंबेडकर के विचारों को याद किया गया। वक्ताओं ने देश के संविधान के निर्माण में उनके योगदान पर चर्चा की। साथ ही सामाजिक समरसता को लेकर उनके विचारों को प्रासंगिक बताया। उनके बताये मार्ग पर चलकर देश के विकास में अपना योगदान देने का संकल्प लिया।
इस दौरान मुख्य विद्युत इंजीनियर एसके श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक रजनीश गुप्ता, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर शिशिर दत्त, प्रधान वित्त सलाहकार नीरज वर्मा, प्रमुख मुख्य इंजीनियर विनोद बमपाल, प्रधान मुख्य, सुरक्षा आयुक्त रणवीर सिंह चौहान, मुख्य कार्मिक अधिकारी रणविजय, मुख्य सतर्कता अधिकारी प्रमोद कुमार चौधरी, वरिष्ठर उप महाप्रबंधक विजय के साथ ही विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।