ट्रांसपोर्ट नगर योजना : राजातालाब तहसीलदार ने सुनी किसानों की समस्याएं, उच्च अधिकारियों तक मांगें पहुंचाने का दिया आश्वासन
वाराणसी। बैरवन के पंचायत भवन में गुरुवार को ट्रांसपोर्ट नगर योजना से प्रभावित किसानों की एक बैठक आयोजित हुई। तहसीलदार राजातालाब शालिनी सिंह ने इस बैठक में मोहनसराय, बैरवन और करनाडाड़ी गांव के किसानों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। ग्राम प्रधान मनोरमा देवी के प्रतिनिधि लाल बिहारी पटेल की उपस्थिति में हुई इस बैठक में किसानों ने अपनी दो प्रमुख मांगें रखीं।
किसानों ने मांग की कि भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 के तहत वर्तमान सर्किल रेट के आधार पर मुआवजा दिया जाए और मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। इसके अतिरिक्त, जिन किसानों ने मुआवजा स्वीकार नहीं किया है, उनके नाम खतौनी में दर्ज कर उनकी जमीन को अलग करने की मांग की गई।
तहसीलदार शालिनी सिंह ने किसानों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को उच्च स्तर के अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा। बैठक में लाल बिहारी पटेल, मेवा लाल पटेल, कल्लू यादव, प्रेम साहू, जय मूरत पटेल, बच्चे लाल मौर्य, सुरेंद्र पटेल, राजकमल गुप्ता, रामधनी यादव, लल्लू राम पटेल, शिवकुमार पटेल, संजय पटेल, जीबोध पटेल, लेखपाल संजय वर्मा, रवि सिंह सहित कई प्रभावित किसान उपस्थित रहे।