आदमपुर थाने के बाहर किन्नरों का जमकर उत्पात, पुलिस के भी छूटे पसीने

 

वाराणसी। आदमपुर थाने के सामने गुरुवार को किन्नरों ने जमकर हंगामा किया। किन्नरों ने सड़क जाम कर उत्पात मचाया। मौके पर एसीपी कोतवाली भी पहुंचे और उन्हें समझाने का प्रयास किया पर किन्नर नहीं माने। 

इस दौरान किन्नरों को समझाने को लेकर पुलिस के पसीने छूट गए। वहीं हंगामे से यातायात भी बाधित रहा। काफी देर तक हंगामे के बाद किसी तरह पुलिस ने समझा बुझाकर किन्नरों को वहां से हटाया। जिसके बाद यातायात सामान्य हुआ। 


आदमपुर थाना क्षेत्र के पास अचानक से किन्नरों का हुजूम पहुंचा और सड़क पर कपड़ा उतारकर उत्पात मचाने लगा। सड़क जाम हो गई। किन्नर राहगीरों से उलझ गए। किन्नरों का आरोप है कि उनके एरिया में दूसरे लोगों ने किन्नर बन बधाई ली है।जिसका उन्होंने विरोध किया और पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।