देश भर के व्यापारी बाबा विश्वनाथ का करेंगे जलाभिषेक, ढोल-नगाड़े और डमरू दल के साथ निकालेंगे कलश यात्रा 

देश भर के व्यापारी काशी आएंगे। व्यापारी 14 अगस्त को देश में सुख-शांति और समृद्धि की कामना से बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करेंगे। आयोजन की तैयारी को लेकर शनिवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम में प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल के संयोजन में मीटिंग हुई। 
 

वाराणसी। देश भर के व्यापारी काशी आएंगे। व्यापारी 14 अगस्त को देश में सुख-शांति और समृद्धि की कामना से बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करेंगे। आयोजन की तैयारी को लेकर शनिवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम में प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल के संयोजन में मीटिंग हुई। 

 

राज्यमंत्री ने बताया कि यह आयोजन बड़े ही धूमधाम से मनाई जाएगी। समाज के सभी बंधुजन, माताएं और बहनें 14 अगस्त कीशाम चार बजे गंगा, यमुना, सरस्वती, सरयू, संगम सहित देश की अनेक पावन नदियों के जल के साथ गाय के दूध, पंचामृत, गन्ने के रस से बाबा का अभिषेक करेंगी। 

 

जल कलश के साथ मारवाड़ी समाज भवन से ढोल-नगाड़े और डमरू दल के साथ यात्रा निकाली जाएगी, जो गिरजाघर, गोदौलिया होते हुए श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचकर पूर्म होगी। मीटिंग में मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उमेश सिंह, आयुष जायसवाल, आरके चौधरी, उमाशंकर अग्रवाल आदि मौजूद रहे।