वाराणसी के होटल में आंध्र प्रदेश के पर्यटक ने फांसी लगाकर दी जान, छानबीन में जुटी पुलिस 

दशाश्वमेध थाना के जंगमबाड़ी स्थित होटल में आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा निवासी पर्यटक ने फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
 

वाराणसी। दशाश्वमेध थाना के जंगमबाड़ी स्थित होटल में आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा निवासी पर्यटक ने फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

आंध्र प्रदेश निवासी पर्यटक वेंकट (45)  ने होटल में दो कमरे बुक कराए थे। होटल में आते ही अपने कमरे के बारे में पूछा। फिर, रजिस्टर में नाम और रहने का स्थान लिखवा कर बोला कि हम वाशरूम से होकर आते हैं तो आईडी प्रूफ वगैरह जमा करते हैं। इसके बाद वह नहीं आया।

गुरुवार की भोर में जब स्टाफ गया और दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई। इस पर सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस आई तो दूसरी चाबी से कमरे का लॉक खोला गया। कमरा खुलने पर वेंकट पंखे के सहारे फंदे से लटका हुआ था। वेंकट के कमरे से उसका कोई आईडी प्रूफ और मोबाइल भी नहीं मिला। पुलिस उसके परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है।