दशाश्वमेध घाट पर गंगा स्नान के दौरान डूबने लगा पर्यटक, जल पुलिसकर्मियों की तत्परता से बची जान 

दशाश्वमेध घाट पर गंगा स्नान के दौरान पर्यटक गहरे पानी में डूबने लगा। घाट पर मौजूद जल पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए पानी में कूदकर पर्यटक को सुरक्षित बाहर निकाला। पर्यटक पूरी तरह से सुरक्षित है। 
 

वाराणसी। दशाश्वमेध घाट पर गंगा स्नान के दौरान पर्यटक गहरे पानी में डूबने लगा। घाट पर मौजूद जल पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए पानी में कूदकर पर्यटक को सुरक्षित बाहर निकाला। पर्यटक पूरी तरह से सुरक्षित है। 

छत्तीसगढ़ कें दुर्ग जनपद के रहने वाले अजय कुमार राय काशी आए थे। शनिवार की सुबह दशाश्वमेध घाट पर गंगा स्नान कर रहे थे। उसी दौरान अचानक गहरे पानी में डूबने लगे। घाट पर मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू किया। 

जल पुलिसकर्मी रवि मौर्या और कुमार गौरव ने पानी में छलांग लगाकर पर्यटक को सकुशल बाहर निकाला। पर्यटक की हालत ठीक है।