जवानों को चुस्त-दुरूस्त व तंदुरूस्त रखने को पुलिस उपायुक्त ने जवानों से लगवाई दौड़, पुलिस लाइन में शाखाओं का लिया जायजा 

पुलिस उपायुक्त मनीष कुमार शांडिल्य ने शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन में साप्ताहिक परेड की सलामी ली। इस दौरान उन्होंने जवानों की चुस्ती-दुरूस्ती व तंदुरूस्ती के लिए दौड़ लगवायी। इसके अलावा पुलिस लाइन स्थित विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। इस दौरान मातहतों को जरूरी निर्देश दिए। 
 

वाराणसी। पुलिस उपायुक्त मनीष कुमार शांडिल्य ने शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन में साप्ताहिक परेड की सलामी ली। इस दौरान उन्होंने जवानों की चुस्ती-दुरूस्ती व तंदुरूस्ती के लिए दौड़ लगवायी। इसके अलावा पुलिस लाइन स्थित विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। इस दौरान मातहतों को जरूरी निर्देश दिए। 

उन्होंने परेड में शामिल जवानों में एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए ड्रिल करायी गयी। डॉग स्कवायॅड टीम तथा पीआरवी 112 वाहनों को चेक किया। उपकरणों के रख रखाव के लिए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। परेड के उपरान्त उन्होंने पुलिस लाइन स्थित आवासीय परिसर, वर्दी स्टोर, बैरक, मेस, आरओ प्लांट, स्टोर रूम, यातायात कार्यालय सहित विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया। साफ-सफाई रखने के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया। 

निरीक्षण के दौरान अर्दली रूम में सम्बन्धित कर्मचारियों का ओआर लिया। विभिन्न रजिस्टरों एवं अभिलेखों को चेक कर अद्यतन रखने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। परेड के दौरान प्रतिसार निरीक्षक लाइन प्रथम व द्वितिय तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।