वाराणसी :  तीन दिवसीय आनंद चंदोला खेल महोत्सव का हुआ शुभारंभ

काशी पत्रकार संघ व वाराणसी प्रेस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय आनंद चंदोला खेल महोत्सव के दूसरे चरण का शुभारंभ गुरुवार को हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ विश्वनाथ सिंह दद्दू व दीनानाथ गुप्ता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। प्रतियोगिता में बैटमिंटन, टेबल टेनिस, कैरम एवं शतरंज की प्रतिस्पर्धा हुई। 
 

वाराणसी। काशी पत्रकार संघ व वाराणसी प्रेस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय आनंद चंदोला खेल महोत्सव के दूसरे चरण का शुभारंभ गुरुवार को हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ विश्वनाथ सिंह दद्दू व दीनानाथ गुप्ता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। प्रतियोगिता में बैटमिंटन, टेबल टेनिस, कैरम एवं शतरंज की प्रतिस्पर्धा हुई। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर ऋतु गर्ग एवं डॉक्टर संजय गर्ग थे। अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिह्न देकर किया गया। अतिथियों ने कैरम व टेबल टेनिस खेल कर खेल प्रतियोगिता का शुभारंम्भ किया। विशिष्ठ अतिथि उदय राजगड़िया की उपस्थित रही। 

प्रतियोगिता में अव्वल पत्रकारों को 26 जनवरी को पुरस्कार वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर अत्रि भारद्वाज, अरुण मिश्रा, सुभाष सिंह, विनयशंकर सिंह, अन्नू श्रीवास्तव आदि रहे।