मिर्जामुराद में 3 गुमटी का ताला तोड़ उठा ले गए नगदी सहित हजारों का सामान, जांच में जुटी पुलिस
Jul 27, 2024, 19:01 IST
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के शिवरामपुर चट्टी में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने दो चाय पान व जनरल स्टोर की गुमटी और एक मिठाई की दुकान सहित तीन गुमटियों का ताला तोड़कर हजारों रुपए का सामान सहित नगदी उठा ले गए। शनिवार की सुबह दुकानदार अपनी दुकान खोलने के लिए घर से आए तो देखा कि तीनों गुमटियों के ताले टूटे हुए और सामान सब बिखरे हुए है। चोरों ने गुमटी में रखे हुए बीड़ी सिगरेट व जनरल स्टोर के समान व मिठाई की दुकान वाली गुमटी में रखे घी चीनी व किस्ती भरी मिठाइयां उठा ले गए।
शिवरामपुर ग्राम निवासी केशव यादव व मूरत यादव की स्थानीय चट्टी पर गुमटियों में चाय पान व जनरल की दुकान और इसी गाँव के निवासी अवधेश पाल एक गुमटी में मिठाई की दुकान खोल रखी है।दे र शाम सभी लोग अपनी अपनी दुकान बंद कर घर चले गए। ये दुकानदार शनिवार की सुबह दुकान खोलने आये तो देखा कि तीनों गुमटी का ताला टूटा हुआ है।
दुकान में रखा हजारो का सामान व पेटी का ताला तोड़ कर उसमें रखा फुटकर नगदी आदि चोर उठा ले गए हैं। भुक्तभोगी तीनो दुकानदारों ने चोरी की सूचना मिर्जामुराद पुलिस को दी। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।