वाराणसी में बाबा महाश्मशान नाथ का त्रिदिवसीय श्रृंगार महोत्सव, हजारों भक्तों ने भंडारे में ग्रहण किया प्रसाद
मध्याह्न में बाबा की भोग आरती की गई, जिसमें पक्के भोजन और मीठे प्रसाद का भोग अर्पित किया गया। महोत्सव समिति के अध्यक्ष चैनू प्रसाद गुप्ता ने भंडारे का शुभारंभ किया, जिसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। शाम 4 बजे तक हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया।
शाम 6 बजे से बाबा का विशेष श्रृंगार किया गया, जिसमें बेल पत्र और सुगंधित पुष्पों से सजाया गया। नवरात्रि पर्व के अवसर पर बाबा को शिव और शक्ति का एकाकार स्वरूप मानते हुए माता मशान काली के साथ विशेष श्रृंगार किया गया, जिससे मंदिर परिसर का वातावरण भक्ति रस से सराबोर हो गया। श्रृंगार के पश्चात भव्य आरती का आयोजन हुआ, जिसमें भक्तों ने बड़े श्रद्धा भाव से भाग लिया।
रात्रि में स्थानीय कलाकारों द्वारा भोजपुरी लोकगीतों की प्रस्तुति दी गई, जिस पर श्रद्धालु झूमते और भक्ति में लीन होकर नृत्य करते नजर आए। पूरे रात मंदिर परिसर भक्तिमय माहौल से गूंजता रहा।
इस आयोजन में समिति के अध्यक्ष चैनू प्रसाद गुप्ता सहित गुलशन कपूर, बिहारी लाल गुप्ता, संजय गुप्ता, विजय शंकर पांडेय, मनोज शर्मा, दीपक तिवारी, गजानन पांडेय, अजय गुप्ता सहित कई पदाधिकारी और श्रद्धालु उपस्थित रहे।