रामनगर में मंदिर में रखा दान पेटी उठा ले गए चोर, सीसीटीवी से हुई जानकारी

 
वाराणसी। रामनगर थाना क्षेत्र के रामपुर त्रिमुहानी पर स्थित शायर माता मंदिर में रखा दान पेटी चोर उठा ले गए। चोरी की सूचना मिलने पर रामनगर थाना प्रभारी जगदीश कुशवाहा हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। 

जानकारी के मुताबिक, रामपुर त्रिमुहानी पर प्रसिद्ध शायर माता मंदिर से मंगलवार देर रात्रि चोरों ने मंदिर के अंदर रखी दान पेटी पर ही हाथ साफ कर दिया। मंदिर समिति के अध्यक्ष रमेश पटेल ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जानकारी हुई कि देर रात सवा दो बजे हाफ पेंट और शर्ट पहने हुए एक युवक मंदिर के अंदर घुसा और दान पेटी का ताला तोड़ कर रुपए निकाल कर मंदिर से बाहर चला गया। 

रमेश ने बताया कि दान पेटी साल में एक ही बार जन्माष्टमी पर खोली जाती है। उन्होंने बताया कि दान पेटी से लगभग 25 हजार के आसपास निकलता है। उस दान के पैसे को सजावट कार्य में लगा दिया जाता है। बताया कि पिछले वर्ष भी सावन माह में दान पेटी से पैसा चोरी हो गया था।