बंद मकान में छत के रास्ते घुसे चोर, नगदी समेत लाखों के माल पर किया हाथ साफ़
Apr 14, 2024, 19:26 IST
वाराणसी। रोहनिया थाना क्षेत्र के नगर पंचायत गंगापुर अंतर्गत मालवीय नगर में चोरों ने एक घर के भीतर छत के रास्ते सेंधमारी की और नगदी समेत लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की है।
जानकारी के मुताबिक, क्षेत्र के रहने वाले राम गौड़ अपने पूरे परिवार के साथ 12 अप्रैल को अपने रिश्तेदार के घर गृह प्रवेश कार्यक्रम में गए थे। जब रविवार को वापस अपने घर पहुंचे तो देखा कि अंदर के मकान का दरवाजा टूटा पड़ा हुआ था और पूरा सामान बिखरा पड़ा हुआ था तथा बक्सा में रखे आभूषण और नगद रुपया भी गायब था।
चोरों ने मकान के छत से सीढ़ी से नीचे उतरकर मकान के दरवाजा को तोड़कर चोरों ने नगदी समेत लाखों रुपए के जेवरात हाथ साफ कर दिया। पीड़ित ने इसकी शिकायत गंगापुर पुलिस चौकी पर की। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी।