चोरों ने दो मकानों की खिड़की काटकर 16 लाख का माल उड़ाया, एसीपी और फोरेंसिक टीम ने की छानबीन

रोहनियां के भदवर चौकी अंतर्गत जफराबाद गांव में दो घरों के खिड़की काटकर चोरों ने नकदी समेत लाखों के आभूषण पार कर दिए। लगभग 16 लाख रुपये की चोरी की बात सामने आ रही है। सूचना के बाद पुलिस व फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की और साक्ष्य इकट्ठा किए। 
 

वाराणसी। रोहनियां के भदवर चौकी अंतर्गत जफराबाद गांव में दो घरों के खिड़की काटकर चोरों ने नकदी समेत लाखों के आभूषण पार कर दिए। लगभग 16 लाख रुपये की चोरी की बात सामने आ रही है। सूचना के बाद पुलिस व फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की और साक्ष्य इकट्ठा किए। 

बृजेश श्रीवास्तव व संजय श्रीवास्तव दोनों के घर अगल-बगल हैं। शनिवार की रात रोज की भांति सभी अपने-अपने घरों में सोने चले गए। सुबह जगे तो घर के पिछले हिस्से में लगी खिड़की कटी हुई थी। घर के अंदर देखा तो नकदी और आभूषण गायब थे। इस पर गृहस्वामियों ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर एसीपी रोहनियां संजीव शर्मा मौके पर पहुंचे। वहीं फोरेंसिक टीम भी बुलाई गई। 

बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि खिड़की काटकर कमरे में घूसकर कमरे में रखें दो अलमारी में से 20,000 नकदी समेत 15 लाख के हार, दो सोने की चेन, चार चूड़ी, एक जोड़ी कंगन, सात अंगूठी आदि लेकर फरार हो गए। बगल के संजय श्रीवास्तव के मकान का भी पिछले हिस्से की खिड़की काटकर घर के अंदर दाखिल होकर 25,000 रुपये नकदी व दो जोड़ी पायल चोर उठा ले गये। वहीं घर से कुछ दूर एक बैग फेंका हुआ मिला।