बंद मकान का ताला तोड़ चोरों ने लाखों के गहने और नगदी पर किया हाथ साफ

 
वाराणसी। राजातालाब थाना अंतर्गत कल्याणपुर के भवानीपुर गांव में चोरों ने एक व्यक्ति के घर का ताला तोड़ दस हजार नगद और सोने के गहने पर हाथ साफ़ कर दिया। चोरी किए सामान की कीमत आठ लाख से अधिक की बताई जा रही है। घर के मालिक के मुताबिक, गहनों के अलावा आलमारी और बेड में रखे गए कीमती सामान भी चुरा लिए गए। 

जानकारी के अनुसार, कल्याणपुर भवानीपुर के धनंजय सिंह का गांव में मकान है। इधर कई दिनों से लोग घर नहीं रह रहे थे। घर वाले शहर स्थित मकान में चले गए थे। शनिवार की रात चोर गेट का ताला तोड़कर घर में घुस गए। अंदर पहुंच कर चोरों ने कमरों का ताला तोड़ा और अलमारी में रखे सामान आदि को चुरा लिया। पड़ोसियों को इसकी आहट लगी तो उन्होंने आवाज लगाई। आवाज सुनकर कर सामान लेकर चोर भाग गए। जिसके बाद पड़ोसियों ने धनंजय सिंह को सूचना दी और वे भोर में घर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। 

चोरी की सूचना पर राजातालाब थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम भी मौके पर मौजूद रही। कुत्ता घर से उत्तर की तरफ एक किलोमीटर दूर तक गया फिर वहां से वापस आ गया। राजातालाब एसीपी अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दस हजार रुपये नगद और तीन थान आभूषण चोरी हुई है। जिसकी जांच हो रही है।