वेल्डिंग शॉप की छत तोड़कर दुकान में घुसे चोर, लाखों का माल उड़ाया

 
वाराणसी। चितईपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आदित्य नगर मार्ग पर मालियान बस्ती में स्थित पीएम फर्नीचर एंड वेल्डिंग वर्कशॉप में छत तोड़कर चोर घुसे। उन्होंने दुकान के भीतर का सारा माल उड़ा दिया।

घटना की जानकारी दुकान मालिक त्रिभुवन गोंड के पहुंचने के बाद शनिवार को हुई। दुकान में चोरी होने की सूचना उन्होंने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर वापस लौट गई। 

त्रिभुवन की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. चोरी गए सामान की कीमत 2 लाख रुपए से ज्यादा की बताई जा रही है। चोर दुकान के भीतर रखा वेल्डिंग मशीन, हैमर मशीन, 10 बंडल तार सहित अन्य सामानों को उठा ले गए। चौबेपुर थाना क्षेत्र के बर्थरा कला के रहने वाले त्रिभुवन किराए पर रूम लेकर यहां पर फर्नीचर और वेल्डिंग का काम करते हैं। शुक्रवार को दुकान बंद कर घर चले गए थे। जिसके बाद यह घटना हुई।