गलतियों की नहीं रहेगी गुंजाइश, अब पासपोर्ट आफिस में ही होगा आवेदन

महमूरगंज स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में भी अब पासपोर्ट बनवाने का आवेदन किया जा सकता है। इससे आवेदन के समय होने वाली गलतियां नहीं होंगी। फार्म भरते समय ही पासपोर्ट कार्यालय के कर्मचारी पूरी जानकारी देंगे। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ने बताया कि लोग सही जानकारी नहीं देते हैं। सत्यापन में गलती मिलती है तो दिक्कत होती है। दोबारा आवेदन करना पड़ता है। नई व्यवस्था से गलती की गुंजाइश नहीं रहेगी।
 
वाराणसी। महमूरगंज स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में भी अब पासपोर्ट बनवाने का आवेदन किया जा सकता है। इससे आवेदन के समय होने वाली गलतियां नहीं होंगी। फार्म भरते समय ही पासपोर्ट कार्यालय के कर्मचारी पूरी जानकारी देंगे। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ने बताया कि लोग सही जानकारी नहीं देते हैं। सत्यापन में गलती मिलती है तो दिक्कत होती है। दोबारा आवेदन करना पड़ता है। नई व्यवस्था से गलती की गुंजाइश नहीं रहेगी।