‘त्योहारों पर न होने पाए किसी प्रकार का हड़कंप’ पीस कमेटी की बैठक में डीसीपी ने मातहतों को दिए निर्देश
बैठक में पुलिस उपायुक्त काशी जोन प्रमोद कुमार ने काशी वासियों से अपील किया कि परंपरागत स्थलों पर व परंपरागत कार्यक्रम ही करें। आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत महिलाओं के साथ छेड़खानी आदि की घटनाएं कारित न हो। इसके लिए डीसीपी ने सभी को निर्देशित किया।
डीसीपी ने कहा कि किसी भी प्रकार के संदिग्ध वस्तु/सूचना मिलने पर तत्काल सम्बन्धित सहायक पुलिस आयुक्त व थानाध्यक्ष को अवगत कराएं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर नफरत, द्वेष फैलाने वाले अफवाहों से बचें तथा स्वयं भी सोशल मीडिया के माध्यम से इस प्रकार को कोई मैसेज न भेजें। जिससे कानून व्यवस्था के प्रतिकूल स्थिति उत्पन्न होने पाये। पुलिस सोशल मीडिया पर निरंतर निगरानी कर रही है।
डीसीपी ने सभी को निर्देशित किया कि किसी भी धार्मिक अथवा गैर धार्मिक कार्यक्रम में लाउड स्पीकर का प्रयोग तेज ध्वनि में न होने पाए। न्यायालय के आदेशानुसार निर्धारित डेसीबल में ही ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग किया जायेगा। यह सुनिश्चित किया जायेगा कि लाउड स्पीकर की आवाज कार्यक्रम स्थल से बाहर न जाये।