सीमेंट के गोदाम में लाखों की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई घटना, पुलिस कर रही छानबीन
Sep 4, 2024, 18:46 IST
वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के रोहित नगर तिराहा के पास स्थित एक गोदाम में बीती रात चोरों ने सेंध लगाकर लगभग 1,30,000 रुपये से अधिक का माल चुरा लिया। गोदाम के मालिक बसंत खन्ना को बुधवार दोपहर को चोरी की इस घटना का पता चला, जब वे वहां पहुंचे। घटना की सूचना मिलने पर संकट मोचन चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की।
जानकारी के मुताबिक, इसी इलाके के रहने वाले बसंत खन्ना की सीमेंट, सरिया, गिट्टी, बालू और हार्डवेयर की दुकान है। चोरी के समय गोदाम में सरिया पेंट और अन्य गिफ्ट के सामान रखे हुए थे। चोर रात में बाउंड्री वॉल फांदकर गोदाम में घुसे और ताला तोड़कर कीमती सामान लेकर फरार हो गए।
यह पूरी घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज इकट्ठा कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि फुटेज की मदद से जल्द ही चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।