वाराणसी में शोरूम में लाखों की चोरी, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए चोर, पुलिस कर रही जांच
घटना की जानकारी के अनुसार, काजीसराय के पेट्रोल पंप के बगल में स्थित इस शोरूम में बीती रात चोरों ने सुनियोजित तरीके से चोरी को अंजाम दिया। शोरूम के मैनेजर राम पाठक ने बताया कि चोरी की जानकारी उन्हें सुबह हुई जब कैश काउंटर टूटा हुआ पाया गया। शोरूम के अकाउंटेंट सुभाष पटेल के अनुसार, चोरी में लगभग 3 लाख 95 हजार रुपये की राशि गायब हो गई। सीसीटीवी फुटेज में रात्रि 1 बजे के करीब 5 चोरों को देखा गया है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि चोर पहले दीवार फांदकर और खिड़की तोड़कर अंदर घुसे, फिर दो चोरों ने कैश काउंटर को तोड़कर पैसे चुरा लिए।
इस दौरान शोरूम के तीन सुरक्षा गार्ड मुख्य गेट के पास सो रहे थे, जिससे चोरों को चोरी करने में कोई परेशानी नहीं हुई और गार्डों को इस घटना की भनक तक नहीं लगी। चोर आसानी से कैश लेकर पीछे के रास्ते से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलने पर एडीसीपी आकाश पटेल, एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार, बड़ागांव एसएचओ अजय कुमार पांडेय और हरहुआ चौकी प्रभारी शिवानंद शिसौदिया मौके पर पहुंचे। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी। नेक्सा शोरूम के मालिक राजीव गुप्ता ने पुलिस को तहरीर दी और बताया कि चोरी में लगभग 3 लाख 95 हजार रुपये की नकदी गायब हो गई है।
हरहुआ क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से स्थानीय निवासियों में डर का माहौल है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी है और जल्द ही मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया है।