मिर्जामुराद में बढ़ी चोरी की घटना, एक दिन में चोरों ने दो घटनाओं को दिया अंजाम
वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र में चोरी की घटना दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। अज्ञात चोर एक दिन में दो- दो चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि बांदीपुर (पौसी) गांव में लगे सरकारी नलकूप संख्या 186 का बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने स्टाटर व ग्रिप चुरा ले गए। जिससे गांव के किसानों के खेतों में बोई गई दर्जनों एकड़ फसलों की सिंचाई बाधित हो गई है। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी लिखित सूचना मिर्जामुराद पुलिस को दी। वहीं मिर्जामुराद पुलिस मौके पर पहुंच मौका मुआइना कर वापस लौट गई।
वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के शिवरामपुर गांव में बुधवार की रात स्थानीय निवासी जगलाल पाल व श्याम पाल के बंद कमरे का ताला तोड़ कर चोर अंदर घूस गए। वहीं खूंटे से बंधी 5, 4 समेत 9 बकरा-बकरी चुरा ले गए। पशुपालक मिर्जामुराद थाने पहुंच अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित तहरीर दिया। वहीं बकरों की कीमत लाखों रुपए बताया गया।