रोटरी मंडल 3120 के तीन दिवसीय अधिवेशन ‘अनुगूंज’ का भव्य शुभारम्भ, 750 से अधिक रोटेरियन हुए शामिल

रोटरी क्लब मंडल–3120 का 42वां मंडलीय अधिवेशन ‘अनुगूंज’ शुक्रवार को कैंटोन्मेंट स्थित होटल सूर्या में भव्य रूप से शुरू हुआ। तीन दिनों तक चलने वाले इस अधिवेशन में मंडल के 90 रोटरी क्लबों से 750 से अधिक रोटेरियन भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम का शुभारम्भ मंडल अध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल और होस्ट क्लब रोटरी क्लब वाराणसी डाउन टाउन के अध्यक्ष सिद्धार्थ जायसवाल द्वारा दीप प्रज्ज्वलन, गणेश वंदना और राष्ट्रगान के साथ किया गया।
 

वाराणसी। रोटरी क्लब मंडल–3120 का 42वां मंडलीय अधिवेशन ‘अनुगूंज’ शुक्रवार को कैंटोन्मेंट स्थित होटल सूर्या में भव्य रूप से शुरू हुआ। तीन दिनों तक चलने वाले इस अधिवेशन में मंडल के 90 रोटरी क्लबों से 750 से अधिक रोटेरियन भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम का शुभारम्भ मंडल अध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल और होस्ट क्लब रोटरी क्लब वाराणसी डाउन टाउन के अध्यक्ष सिद्धार्थ जायसवाल द्वारा दीप प्रज्ज्वलन, गणेश वंदना और राष्ट्रगान के साथ किया गया।

मुख्य अतिथि रोटरी इंटरनेशनल प्रेसिडेंट रिप्रेजेंटेटिव दीपक पोफले ने कहा कि वाराणसी धर्म और संस्कृति की नगरी है। उन्होंने रोटेरियन्स से सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी बढ़ाने और जल संकट जैसी चुनौतियों को मिलकर स्वीकार करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि रोटरी पोलियो उन्मूलन, स्वच्छ जल, शिक्षा, स्वास्थ्य, मातृ-शिशु कल्याण और पर्यावरण संरक्षण जैसे क्षेत्रों में लगातार कार्य कर रही है।

मंडल अध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल ने प्रोजेक्ट रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज और लखनऊ क्षेत्र में रोटरी द्वारा रक्तदान जागरूकता, वृक्षारोपण, आपदा राहत, रोटरी क्लीनिक, टीबी मुक्त भारत अभियान और रोटी बैंक जैसे कई सेवा कार्य संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ग्लोबल ग्रांट के तहत आईसीयू, ब्लड डोनेशन बस और एम्बुलेंस जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। आरजे शंकरा नेत्रालय के साथ साझेदारी के माध्यम से हजारों नेत्र रोगियों को लाभ मिला है।

विशिष्ट अतिथि रियर वाइस एडमिरल अजेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए व्यापार और जल परिवहन को बढ़ावा देना जरूरी है। कार्यक्रम में 28 रोटेरियन्स को टीआरएफ योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम में ‘मसान की होली’ का भव्य मंचन और लकी ड्रा का आयोजन किया गया, जिसने सभी का खूब मनोरंजन किया।