युवक को कुचलने वाले ट्रैक्टर के मालिक का 24 घंटे बाद भी नहीं लगा पता, चालक के पास न डीएल न कागजात 

 
वाराणसी। भेलूपुर थाना अंतर्गत बड़ी पाटिया इलाके में मंगलवार की सुबह स्कूटी सवार लल्लापुरा सिगरा के रहने वाले 18 वर्षीय आयुष कुमार मोदनवाल को टक्कर मारने वाले चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है। वहीं ट्रैक्टर का इंश्योरेंस फिटनेस का पेपर भी नहीं है। पुलिस ने आरोपी चालक रोहित कुमार के खिलाफ मृतक के पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया। 

जांच में जुटी पुलिस को ट्रैक्टर के मालिक का पता दूसरे दिन भी नहीं चल पाया है। इस बाबत चौकी प्रभारी बजरडीहा दिनेश कुमार मौर्य ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के दौरान गाड़ी का इंश्योरेंस और कागजात नहीं मिला है। चालक के पास ड्राइवरी लाइसेंस भी नहीं मिला है। 

आरोपी चालक को न्यायालय में पेश किया जाएगा। जांच के दौरान ट्रैक्टर मालिक कभी नाम मुकदमे में बढ़ाया जाएगा। घटनास्थल पर मौजूद लोगों की मानें तो ट्रैक्टर ज्वाला प्रसाद नामक कारोबारी की है।