नगर आयुक्त ने पार्षद के साथ झाड़ू लगाकर मोहल्ले में की सफाई, निरीक्षण में मिली कमियों को दूर करने का दिया निर्देश 

स्वच्छ काशी, सुंदर काशी अभियान को गति देने के उद्देश्य से नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने सारनाथ वार्ड संख्या 44 में विशेष स्वच्छता अभियान के तहत सफाई अभियान में भाग लिया। उन्होंने स्वयं हाथों में झाड़ू लेकर अपने अधिकारियों, सफाई कर्मचारियों और पार्षद अभय पांडेय के साथ सड़कों और गलियों की सफाई की। इसके जरिये दूसरों को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। 
 
vns

वाराणसी। स्वच्छ काशी, सुंदर काशी अभियान को गति देने के उद्देश्य से नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने सारनाथ वार्ड संख्या 44 में विशेष स्वच्छता अभियान के तहत सफाई अभियान में भाग लिया। उन्होंने स्वयं हाथों में झाड़ू लेकर अपने अधिकारियों, सफाई कर्मचारियों और पार्षद अभय पांडेय के साथ सड़कों और गलियों की सफाई की। इसके जरिये दूसरों को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। 

नगर आयुक्त ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए अपील किया कि वे अपने आसपास की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें, ताकि एक स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित किया जा सके। निरीक्षण के दौरान आशापुर चौराहा से मवैया सारनाथ मोहल्ले की ओर जाने वाली गली में इंटरलॉकिंग ईंटें उखड़ी हुई पाई गईं। पार्षद श्री अभय पांडेय द्वारा बताया गया कि यह क्षति विद्युत विभाग द्वारा अंडरग्राउंड केबल बिछाने के कारण हुई है, जिसे कार्य समाप्ति के बाद दुरुस्त नहीं किया गया। नगर आयुक्त ने विद्युत विभाग को नोटिस भेजने और इंटरलॉकिंग को शीघ्र सुधारने के निर्देश दिए।

vns
मवैया गांव में मुख्य सड़क से वेल्डिंग की दुकान तक सीवर लाइन बिछाने का कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है। कारण पूछने पर बताया गया कि रोड कटिंग की अनुमति में विलंब हो रहा है। नगर आयुक्त ने महाप्रबंधक जलकल को संबंधित विभाग से समन्वय कर कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने के निर्देश दिए। मोहल्ले के एक पुराने कुएं से स्थानीय लोग पीने के लिए पानी लेते हैं। पार्षद द्वारा अनुरोध किया गया कि कुएं की सफाई की जाए और उस पर टिन शेड से छत बनाई जाए। नगर आयुक्त ने अवर अभियंता को प्रस्ताव तैयार कर जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए।


निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि कूड़ा संग्रहण कार्य तो हो रहा है, लेकिन डोर टू डोर यूजर चार्ज के लिए अभी तक घरों पर QR कोड नहीं लगाए गए हैं। वाराणसी वेस्ट सॉल्यूशन के सुपरवाइजर श्री हरीनाथ ने बताया कि मोहल्ले के QR कोड अभी प्राप्त नहीं हुए हैं। इस पर नगर आयुक्त ने QR कोड लगाने की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय जोनल अधिकारी अनुपम त्रिपाठी, सहायक अभियंता जलकल, अवर अभियंता नागेंद्र कुमार, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक सुजीत गुप्ता मौजूद रहे।