20 जून को होगी काशी विद्यापीठ के समाजशास्त्र विभाग में मिड टर्म की परीक्षा, 30 मिनट पहले छात्र दर्ज कराएं उपस्थिति

 
वाराणसी। समाजशास्त्र विभाग, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में बी.ए. द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर एवं एम.ए. द्वितीय सेमेस्टर (माइनर) की मिड टर्म परीक्षा 20 जून को होगी। विभागाध्यक्ष प्रो. रेखा ने बताया कि परीक्षा समाज विज्ञान संकाय में पूर्वाह्न 11 बजे से शुरू होगी। 

विभागाध्यक्ष ने कहा कि परीक्षा में सभी विद्यार्थियों को सम्मिलित होना अनिवार्य है। साथ ही बताया कि समस्त विद्यार्थी परीक्षा प्रारम्भ होने के 30 मिनट पहले उपस्थित होना अनिवार्य है।