वाराणसी सेंट्रल जेल में जेल प्रीमियर लीग 2026 का रोमांच चरम पर, काशी नाइट राइडर्स शीर्ष पर कायम, जितेन्द्र कुमार रौनियार की विस्फोटक पारी से सेण्ट्रल जेल चैलेन्जर्स की बड़ी जीत
वाराणसी। केन्द्रीय कारागार वाराणसी में आयोजित जेल प्रीमियर लीग (जेपीएल)–2026 में क्रिकेट का रोमांच लगातार बढ़ता जा रहा है। पांच टीमों के बीच खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में अब तक कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। लीग चरण के मुकाबलों में काशी नाइट राइडर्स की टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने तीनों मैच जीतकर छह अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर बनी हुई है।
अंक तालिका में टीमें इस स्थिति में
अब तक के मुकाबलों के आधार पर डिसिप्लिन डेयर डेविल्स की टीम तीन मैचों में दो जीत और एक हार के साथ दूसरे स्थान पर है। सेण्ट्रल जेल चैलेन्जर्स ने चार मैचों में दो जीत दर्ज कर तीसरा स्थान हासिल किया है। वहीं वाराणसी जेल सुपर किंग्स तीन मैचों में एक जीत के साथ चौथे स्थान पर है। टूर्नामेंट में फ्रिडम फाइटर्स रॉयल्स की टीम अब तक तीन मैच खेल चुकी है, लेकिन जीत का खाता नहीं खोल पाई है और पांचवें स्थान पर बनी हुई है।
13 जनवरी से 3 फरवरी तक चलेगा टूर्नामेंट
जेल प्रीमियर लीग 13 जनवरी 2026 से शुरू होकर 3 फरवरी 2026 तक चलेगी। लीग चरण में प्रत्येक टीम को कुल आठ मैच खेलने हैं। अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली चार टीमें क्वालीफायर मुकाबलों में प्रवेश करेंगी। पहले और दूसरे स्थान की टीमें पहला क्वालीफायर खेलेंगी, जिसकी विजेता टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी। हारने वाली टीम को तीसरे और चौथे स्थान की टीमों के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता से भिड़ना होगा, जिसके बाद फाइनल का रास्ता तय होगा।
आज का मुकाबला: सेण्ट्रल जेल चैलेन्जर्स बनाम वाराणसी जेल सुपर किंग्स
आज खेले गए मुकाबले में सेण्ट्रल जेल चैलेन्जर्स और वाराणसी जेल सुपर किंग्स आमने-सामने थीं। टॉस जीतकर वाराणसी जेल सुपर किंग्स के कप्तान सुमित सिंह ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया, लेकिन यह फैसला उनकी टीम के लिए भारी पड़ गया।
जितेन्द्र रौनियार की धुआंधार पारी ने पलटा मैच
सेण्ट्रल जेल चैलेन्जर्स के कप्तान जितेन्द्र कुमार रौनियार ने ओपनिंग करते हुए विस्फोटक बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने मात्र 35 गेंदों में 11 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 91 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिससे दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। दूसरे छोर से बाबू उर्फ विजय ने भी 24 गेंदों में 4 छक्के और 2 चौकों की मदद से 43 रन बनाकर टीम की रन गति को बनाए रखा।
निचले क्रम का भी उपयोगी योगदान
चार विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए कुनाल सागर ने भी अपनी टीम के लिए तेजतर्रार शॉट खेले। उन्होंने मात्र 5 गेंदों पर 3 छक्कों की नाबाद पारी खेलते हुए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। निर्धारित 12 ओवरों में सेण्ट्रल जेल चैलेन्जर्स ने 4 विकेट के नुकसान पर 182 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए लड़खड़ाई सुपर किंग्स
182 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वाराणसी जेल सुपर किंग्स की टीम 12 ओवरों में 7 विकेट खोकर मात्र 121 रन ही बना सकी। सेण्ट्रल जेल चैलेन्जर्स ने यह मुकाबला बड़े अंतर से अपने नाम किया।
मैन ऑफ द मैच बने जितेन्द्र कुमार रौनियार
वरिष्ठ जेल अधीक्षक राधाकृष्ण मिश्र ने शानदार प्रदर्शन के लिए सेण्ट्रल जेल चैलेन्जर्स के कप्तान जितेन्द्र कुमार रौनियार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया। उन्होंने अन्य टीमों को सतर्क करते हुए कहा कि जितेन्द्र रौनियार एक बार फिर शानदार फॉर्म में लौट आए हैं और विपक्षी टीमों को उन्हें रोकने की ठोस रणनीति बनानी होगी।
अधिकारियों की रही मौजूदगी
इस अवसर पर वरिष्ठ अधीक्षक राधाकृष्ण मिश्र, जेलर अखिलेश कुमार, डिप्टी जेलर अखिलेश कुमार मिश्र, अमित कुमार वर्मा, अशोक कुमार राय, किशन सिंह वाल्दिया, राजा बाबू, अयोध्या प्रसाद, फार्मासिस्ट संदीप खरे सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।