मिर्जामुराद में फंदे से लटकता मिला छात्र का शव, रात में बारात देखने गया, घर ही नहीं लौटा, हत्या की आशंका
Apr 25, 2025, 17:18 IST
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के खोंचवा गाँव मे शुक्रवार की सुबह पानी टँकी के पास एक नीम के पेड़ में गमछा के सहारे एक 17 वर्षीय किशोर का फंदे से लटकता हुआ शव देख ग्रामीण हतप्रभ हो गए। घटना की सूचना गाँव मे आग की तरह फैल गई। जिसकी शिनाख्त नीलमणि उर्फ नीलू (17 वर्ष) के रूप में हुई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुँची मिर्जामुराद पुलिस ने किशोर के लटकते शव को नीचे उतरवा कर अपने कब्जे में ले लिया।
कुछ देर बाद घटनास्थल पर पहुचे एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव के साथ ही जाँच हेतु फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड टीम भी पहुँची। मृतक के पिता भाईलाल ने बताया कि मृतक का बेटा नीलमणि उर्फ "नीलू" कक्षा 10वीं का छात्र रहा। महीनों पहले काम के लिए बाहर गया था, जो घर वापस चला आया। गुरुवार की रात्रि में गांव में आई एक बारात देखने गया था। रात को घर नही लौटा और मेरे बेटे का सुबह पेड़ से लटकता हुआ शव मिला। ऐसा लग रहा है कि मेरे बेटे की हत्या हुई है।
थाना प्रभारी सुधीर कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मृतक के पिता भैयालाल बेटे के द्वारा फाँसी लगाने की तहरीर दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारण स्पष्ट होगा। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा व क्षेत्र के डंगहरिया गांव स्थित एक इंटर कालेज का दसवी का छात्र बताया गया।