धूमधाम से संपन्न हुआ काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव का वार्षिक श्रृंगार, उमड़ा भक्तों का सैलाब

काशी के कोतवाल कहे जाने वाले बाबा काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार और अन्नकूट का भव्य आयोजन बड़े ही श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर मंदिर परिसर भक्तिमय माहौल में डूबा नजर आया और बाबा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
 

वाराणसी। काशी के कोतवाल कहे जाने वाले बाबा काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार और अन्नकूट का भव्य आयोजन बड़े ही श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर मंदिर परिसर भक्तिमय माहौल में डूबा नजर आया और बाबा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

मंदिर के महंत योगेश्वर बाबा काल भैरव ने बताया कि परंपरा के अनुसार हर वर्ष बाबा का वार्षिक श्रृंगार और अन्नकूट उत्सव मनाया जाता है। इस दौरान श्री श्री बाबा 1008 श्री काल भैरव जी को 56 भोग अर्पित किए गए, जिनमें विभिन्न प्रकार के फल, मिष्ठान, मदिरा सहित अन्य प्रसाद शामिल रहे। बाबा को विशेष वस्त्र धारण कराए गए और विधिवत श्रृंगार आरती संपन्न की गई।

श्रृंगार और आरती के बाद भक्तों के दर्शन के लिए मंदिर का कपाट खोल दिया गया। बाबा के अलौकिक स्वरूप के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं। भक्त जयकारे लगाते हुए बाबा से सुख-समृद्धि और सुरक्षा की कामना करते नजर आए।

महंत ने बताया कि वार्षिक श्रृंगार के अवसर पर रात्रि 11 बजे तक दर्शन-पूजन का क्रम जारी रहा। देर रात तक बाबा काल भैरव के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ मंदिर परिसर में बनी रही, जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिभाव और आस्था के रंग में रंगा दिखाई दिया।
देखें वीडियो

<a style="border: 0px; overflow: hidden" href=https://youtube.com/embed/kVum3ssCu0Q?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/kVum3ssCu0Q/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">