दशाश्वमेध घाट के समीप गंगा में मिला किशोरी का शव, जांच में जुटी पुलिस
दशाश्वमेध घाट पर गंगा में किशोरी का शव मिला। पुलिस ने शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। किशोरी की उम्र लगभग 15 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।
May 30, 2025, 18:54 IST
वाराणसी। दशाश्वमेध घाट पर गंगा में किशोरी का शव मिला। पुलिस ने शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। किशोरी की उम्र लगभग 15 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।
दशाश्वमेध घाट पर लोगों ने गंगा में शव उतराया देखा तो दशाश्वमेध पुलिस को घटना की सूचना दी। थाना प्रभारी विजय कुमार शुक्ला, चौकी इंचार्ज अनुज मणि तिवारी, एवं पुलिस टीम के सदस्य देवेंद्र सिंह, सचिन राव, अनुज कुमार और रामसोच यादव मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई प्रारंभ की।
फिलहाल शव शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस शव की शिनाख्त कराने और मामले की तहकीकात में जुटी है। यदि कोई मृतका को पहचानता हो तो दशाश्वमेध थाना से संपर्क कर सकता है।