किशोरी का वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बाल अपचारी ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने पकड़ा
वाराणसी। शिवपुर थाना की पुलिस ने किशोरी का वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म के आरोपित को गिरफ्तार किया। उसे थाने लाकर पूछताछ के साथ उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई में जुटी रही।
वादी ने 26 जून को थाना शिवपुर में प्रार्थना पत्र दिया था कि मेरी 15 वर्षीया पुत्री को मंगारी बाबतपुर का रहने वाला लड़का परेशान करता रहता है। उसको बहला-फुसलाकर वीडियो बना लिया है और वीडियो वायरल करने का धमकी देकर बात करता है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ये कोई घटना करना चाहता है। उसको पूर्व में तीन बार महिला सिपाही द्वारा शिवपुर थाने से फोन पर समझाया गया लेकिन मान नहीं रहा है। उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना शिवपुर में पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत हुआ।
पुलिस ने सटीक सूचना के आधार पर आरोपित को नटिनियादाई मन्दिर के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में उदयवीर सिंह, हेड कांस्टेबल संजय कुमार-II और कांस्टेबल अभिलाष शामिल रहे।