मेला देखने गई किशोरी हुई गायब, मुकदमा दर्ज

 

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के गांव से एक सप्ताह पूर्व मेला देखने गई किशोरी गायब हो गई। जिसके बाद किशोरी की मां ने तीन अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। 

बताया जा रहा है कि गांव निवासिनी 14 वर्षीया किशोरी एक सप्ताह पूर्व अपने घर से मेला देखने के लिए क्षेत्र के रूपापुर गांव गई हुई थी। इसी दौरान वह गायब हो गई। काफी तलासने के बाद किशोरी की मां गुरुवार को मिर्जामुराद थाने पहुंच क्षेत्र के ठठरा गांव निवासी अनीश, चमन व काजू नामक तीनों युवकों के खिलाफ तहरीर दे अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया।

इस मामले में मिर्जामुराद थाना प्रभारी आनंद चौरसिया ने बताया कि किशोरी को तलाशने के लिए टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही किशोरी सहित सभी आरोपी पकड़ लिए जाएंगे।