बारिश से टीन शेडर घर गिरा, हजारों का सामान मलबे में दबकर नष्ट, बाल-बाल बची बच्ची
Jul 31, 2024, 16:33 IST
वाराणसी। सेवापुरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत जगापट्टी के राजस्व गांव पेंडुका में राजबली यादव का टीन शेडर बुधवार की सुबह बारिश में तेज आवाज़ के साथ गिर गया। इस दौरान टीन सेडर घर में सोई राजबली की लड़की दबने से बाल बाल बच गई।
दीवार बाहर गिरने से सामग्री तो नष्ट हुआ ही, साथ ही पूरा टीन शेडर टूटकर खराब हो गया। टीन शेडर गिरने से उसमें दबी लड़की की चीख पुकार सुनकर आस पास के लोगों ने मलबे से सकुशल बाहर निकाल दिया। घर गिरने से उसमें रखा हजारों रूपये का सामग्री मलबे में दबकर नष्ट हो गया। ग्रामीणों ने गरीब परिवार के गुजर बसर के लिए जिला प्रशासन से सहयोग की मांग की है।