नवनीता कुंवर पब्लिक स्कूल में धूम-धाम से मनाया गया शिक्षक दिवस, गुरु वंदना गाकर छात्रों ने किया गुरुओं का सम्मान
वाराणसी। सुसवाही स्थित नवनीता कुंवर पब्लिक स्कूल के केशव हाल सभागार में शिक्षक दिवस पर एक भव्य समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. अरुण प्रताप सिंह (प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति और पुरातत्व विभाग, एस. बी. पी. जी. कॉलेज, बलिया) के कर कमलों द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती और डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पण से हुई।
समारोह में विद्यालय प्रबंधक राजेश कुमार राय, उपाध्यक्ष प्रवीण राय, प्रधानाचार्य डॉ. दिवाकर राय, और समन्वयक ए. के. वर्मा की उपस्थिति रही। गणेश वंदना और गुरु वंदना के बाद सभी गुरुजनों का सम्मान किया गया। विद्यालय के हेड बॉय आर्यन सोनी ने स्वागत भाषण दिया और उपस्थित लोगों का अभिनंदन किया।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विविध मनोरंजन कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें गीत-संगीत, नृत्य और नाटक शामिल थे। कार्यक्रम में आयुष, श्रेयसी, दीपक, अमन, श्रेया और अन्य छात्रों ने भाग लिया। प्रधानाचार्य डॉ. दिवाकर राय ने शिक्षकों को शुभकामनाएं दी और उनके गुणों एवं आदर्शों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने सामाजिक विकास के मानकों की उत्कृष्टता की सराहना की और प्रेरक विचार प्रस्तुत किए।
विद्यालय प्रबंधन समिति ने सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह और उपहार देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने भी सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी और शिक्षक के कर्तव्यों और बच्चों के जीवन में उनकी महत्ता पर विचार व्यक्त किए। शिक्षिका सरिता मिश्रा और हिंदी विभाग के अध्यक्ष बच्चे लाल कुशवाहा ने भी शिक्षक की महत्ता के बारे में अपने विचार साझा किए।
समारोह के अंत में समन्वयक ए. के. वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी गुरुजनों और छात्रों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।